• अधिवेशन का संदेश पूरे देश तक ले जाएं कार्यकर्ता : खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात के अहमदाबाद में आठ तथा नौ अप्रैल को आयोजित पार्टी के अधिवेशन की सफलता का श्रेय गुजरात प्रदेश कांग्रेस को देते हुए कहा है कि पार्टी के इन कार्यकर्ताओं में गजब की क्षमता है और इसका इसतेमाल सत्ता में वापसी के लिए करना है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात के अहमदाबाद में आठ तथा नौ अप्रैल को आयोजित पार्टी के अधिवेशन की सफलता का श्रेय गुजरात प्रदेश कांग्रेस को देते हुए कहा है कि पार्टी के इन कार्यकर्ताओं में गजब की क्षमता है और इसका इसतेमाल सत्ता में वापसी के लिए करना है।

    खरगे ने आयोजन के लिए गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को विशेषतौर पर बधाई दी और कहा कि उनमें असीम क्षमता है और इसका इस्तेमाल कांग्रेस की वापसी के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार नहीं है लेकिन गुजरात कांग्रेस की टीम ने प्रतिकूल परिस्थितयों में भी यह सफल आयोजन कर अपनी ने असाधारण क्षमता का परिचय है।

    खरगे यहां जारी एक वीडिया सेंदेश में कहा,“मैं अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए देश भर के काँग्रेस के साथियों को बधाई और धन्यवाद देता हूँ। विशेष तौर पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस की टीम को मैं बधाई देता हूँ, जिन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों और हमारी सरकार न होने के बावजूद समर्पण के साथ इसे सफल बनाने में रात दिन का श्रम किया। हर कार्यकर्ता को हमारी बधाई।”

    उन्होंने कहा “इस मौके पर कांग्रेस के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता, कांग्रेस सचिवों को विशेष तौर पर शुभकामना। कई वर्षों से गुजरात में कांग्रेस विपक्ष में है। फिर भी ये बहुत कामयाब आयोजन रहा। इसका संदेश देश से आए कांग्रेस सदस्य अपने इलाकों में पहुंचाएंगे।”

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,“इस अधिवेशन को सफल बनानेवाले गुजरात के साथियों को मैं कहना चाहूंगा कि आपमें गजब की संगठन क्षमता है। आप घरों से बाहर निकलिए। बदलाव आपकी प्रतीक्षा में है। आप सभी को शुभकामनाएँ।”

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें